नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न

संवीक्षा में सभी 12 अभ्यर्थियों के नाम नाम निर्देशन विधिमान्‍य होन से स्‍वीकार किये गए

नर्मदापुरम । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 05 अप्रैल 2024 को अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा की गई। संवीक्षा में सभी 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य होनें से स्वीकार किये गये हैं। इनमें से 03 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी हैं एवं 09 अभ्यर्थी रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल / निर्दलीय हैं।

      अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, रिटर्निंग ऑफिसर को 08 अप्रैल 2024 (सोमवार) को अपरान्ह 3.00 बजे के पूर्व तक रिटर्निंग ऑफिसर को परिदत्त की जा सकती है।

About The Author