जीनियस प्लानेट में मनाई गई गुरुपूर्णिमा 

इटारसी। शहर के अनेकों स्कूलों में गुरुपर्व मनाया गया इसी तारतम्य में जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ डायरेक्टरद्व जाफ़र एवं मनीता सिद्दीकी तथा विद्यालय प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला के द्वार मां सरस्वती के समक्ष पूजन अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुआ । विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्वेता पगारे एवं विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरुवंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई। स्कूल की शिक्षा पूनम यादव के द्वारा गुरुपूर्णिमा के पर्व का विस्तृत इतिहास विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया। सिंकी मैडम के द्वारा विद्यार्थी जीवन में गुरु के महत्व को बताया गया। प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला द्वारा अपने एक गुरु को मोबाईल पर कॉल करके सजीव चर्चा की, उनके गुरु ने सभी विद्यार्थियों को गुरु का मान, सम्मान ओर सदैव आदर करने की समझाइश दी। कार्यक्रम का रोचक एवं सफल संचालन आलोक शुक्ला द्वारा किया गयाl विद्यार्थियों के द्वारा अपने गुरुओं को स्वयं द्वारा रंगीन कागजों से निर्मित पुष्प गुच्छ भेंट स्वरूप प्रदान किए गए एवं अपने अपने गुरुजनों का चरण वंदन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।


About The Author