इटारसी| पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुस्तकोपहार उत्सव का आयोजन विद्यालय पुस्तकालय में धूमधाम से किया गया | यह उत्सव विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत में हर वर्ष मनाया जाता है |इस उत्सव में छात्र/छात्राएं अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपनी इच्छा अनुसार विद्यालय पुस्तकालय में दान स्वरूप जमा करते है एवं उपलब्ध होने पर अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करते है, इस प्रकार यह क्रम चलता रहता है एवं जरूरत मंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें मिल जाती है| यह योजना पूर्णतया निशुल्क है विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष अखिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया की इस वर्ष कक्षा 1st से लेकर कक्षा 8th तक के कुल 205 बच्चों ने 1206 पुस्तकें उपहार स्वरूप पुस्तकालय में जमा कराई एवं आवश्यकता अनुसार अगली कक्षाओं की पुस्तकें प्राप्त की आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, प्राथमिक विभाग की प्रधानाचार्य श्रीमती लिली ग्रेस, पुस्तकालयाध्यक्ष अखिलेश कुमार उपाध्याय एवं अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ,इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने संवोधन में पुस्तकोपहार पुस्त्कोपहार योजना की जरुरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए यह बहुत जरुरी है| बच्चे पुस्तकों के इस आपसी आदान प्रदान की वजह से अप्रत्यक्ष रूप कितने ही पेड़ों को कटने से बचा लेते है | इस योजना को “केन्द्रीय विद्यालय संगठन” एक आन्दोलन के रूप में चला रहा है| इससे बच्चे पर्यावरण संरक्षण की महती जिम्मेदारी का निर्वहन तो करते ही है साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अपनी पुस्तकें देकर उनकी मदद करते है जिससे आपसी सहयोग एवं भाईचारे की भावना प्रवल होती है |कार्यक्रम के अंत में अखिलेश कुमार उपाध्याय पुस्तकालयाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया |
Related Posts
रीजनल ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में हुआ समापन
इटारसी । रीजनल ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिताये भोपाल संभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा के सभागार में आयोजित की गई जिसमें …
समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्यवाही होगी – संभागीय उपायुक्त
इटारसी। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने केसला विकासखंड के हाई स्कूल सोमालवाढ़ा खुर्द, एकलव्य विद्यालय केसला भरगदा, आश्रम शाला पोड़ार…
रामानुज जीयर स्वामी महाराज इटारसी में हुआ भव्य स्वागत
इटारसी। रामानुज संप्रदाय की तमिलनाडु राज्य में नानगुनेरी स्थित तोताद्री गादी के प्रमुख परमहंसेत्यादी श्री मधुरकवि वानमामलै रामानुज जीयर स्वामी…