नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में भारी वर्षा होने की मौसम विभाग की चेतावनी के चलते कलेक्टर सोनिया मीना ने रात से ही सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। डोलरिया 141 मिलीमीटर , सिवनी मालवा 76 मिलीमीटर, माखननगर 137 मिलीमीटर, पिपरिया 240 मिलीमीटर, बनखेड़ी 127.8 मिलीमीटर, पचमढ़ी 111.6 मिलीमीटर, सोहागपुर 164 मिलीमीटर, नर्मदापुरम 62 मिलीमीटर, इटारसी 168.4 मिलीमीटर, में बारिश हुई। सुबह से ही एडीएम, सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार फ़ील्ड में उपस्थित रहे।
नर्मदापुरम शहर और सोहागपुर, डोलरिया ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में राहत शिविर खुलवाये गये। शोभापुर पिपरिया मुख्य मार्ग, बनवारी मोकलवाड़ा रपटा एवं हथवास सिलारी रपटा, नगर परिषद बनखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ओल नदी पर मार्ग बाधित हुआ। कर्मचारी सुरक्षा हेतु तैनात कर दिए गए हैं। वर्षा होने के कारण जहां भी जलभराव की स्थिति थी उसका निरीक्षण कर उचित पानी निकासी की व्यवस्था जेसीबी से करवायी जा रही है। 11 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। एक मृत्यु एवं एक गंभीर रूप से घायल महिला की सूचना प्राप्त हुई। सभी प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा त्वरित चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया।