इटारसी l सतगुरु साई गोविंदराम जी के 80 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी व सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद लेस प्रतिरोपण ऑपरेशन हेतु आज 17 नवंबर दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे आंख जांच केंद्र गली नंबर एक सिंधी कॉलोनी इटारसी से 50 मरीज भेजे गए l
जानकारी देते हुए गोदड़ी वाला धाम सचिव सनमुखदास सन्नी चेलानी ने बताया लगभग 90 मरीज ऑपरेशन के लिए आ गए 19नवंबर को बाकी 40मरीजों को निशुल्क भेजा जाएगा l
नेत्र विशेषज्ञ सौरभ सेन ,सुमित दोगने हेल्थ वर्कर कनक ठाकुर,डाटा ऑपरेटर राधिका तिलोतिया शदाणी मंडल के अटल राम चेलानी,जयकुमार चेलानी का विशेष सहयोग मिला l