इटारसी। मप्र शासन द्वारा जरुरतमंद नागरिकों को नि:शुल्क भोजन देने की व्यवस्था इटारसी में दीन दयाल रसोई के माध्यम से सुचारू है जो शहरी आजीविका मिशन के कार्यालय सिटी थाने के बाजू में संचालित है। यहां नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पहुंचे और उन्होंने जरुरतमंदों को अपने हाथ से खाना परोसा। इस दौरान दीन दयाल रसोई को संचालित करने वाले संस्था नर्मदाचंल वेलफेयर सोसायटी के संचालक मनीष ठाकुर भी मौजूद थे। अध्यक्ष ने दीन दयाल रसोई की सेवा भाव में कहा कि इस स्थान पर शासन के माध्यम से सुबह और शाम को जनसेवक मनीष ठाकुर खाटू श्याम रसोई के नाम से जरूरतमंदों अच्छा खाना उपलब्ध कराते है।
इस दौरान मनीष ठाकुर ने नपाध्यक्ष को बताया कि वे इसी स्थान पर आधुनिक किचिन भी तैयार कर रहे हैं, जिसके माध्यम से बाढ जैसी आपातकालीन स्थिति में 5000 खाने के पैकेट 4 घंटे में तैयार हो सकेंगे।