नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में एवं श्रीमती शशि सिंह, सचिव/जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा 19 जुलाई 2024 को एस०एन०जी० शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम ने बताया कि शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को जिला न्यायाधीश जफर इकबाल प्रथम जिला न्यायाधीश द्वारा विश्व अंर्तराष्ट्रीय न्याय दिवस के संबंध में बताया गया कि हर साल 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्याय को बढ़ावा देने और उन गंभीर अपराधों के लिए दण्डहीनता के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए समर्पित है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को प्रभावित करते हैं। यह दिन अत्याचारों से निपटने और दुनिया भर में शांति को बढ़ावा देने में न्याय जवाबदेही और कानून के शासन के महत्व की याद दिलाता है। न्यायाधीश द्वारा साथ ही पॉक्सो अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, गुडटच-बेडटच, एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की महत्वता के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
उक्त शिविर के आयोजन पश्चात् स्कूल परिसर में न्यायाधीश जफर इकबाल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनंत तिवारी, प्राचार्य संदीप शुक्ला एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा पौधरोपण किया गया।