इटारसी l नुक्कड़ सभा नगर इटारसी में भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान मंडल अध्यक्ष भैया जोगिंदर सिंह जी द्वारा भारत माता चौराहा वार्ड नंबर 18, 19 एवं सिंधी कॉलोनी सूरजगंज चौराहा पर नर्मदा पुरम के लोकप्रिय प्रत्याशी आदरणीय डॉक्टर सीतासरन शर्मा जी के समर्थन में आम जनों को संबोधित किया ।
को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल इटारसी द्वाराश्रीमती कल्पना सीताशरण शर्मा जी के नेएतृत्व में वार्ड नंबर 21,22,23और पंजाबी मोहल्ले में होशंगाबाद विधानसभा प्रत्याशी आदरणीय विधायक डॉ सीता शरण शर्मा के विजय कामना हेतु नवग्रह दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चन कर प्रचार प्रसार प्रारंभ किया।
वार्ड में लाडली बहनाओं को तिलक लगाकर उनसे एवं सभी वार्ड वासियों से अपील की कि वह भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजई बनाएं।