मतदान दल हेतु प्रशिक्षण पीओ एवं पी  01  का प्राशिक्षण प्रारंभ

नर्मदापुरम  स्‍थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नर्मदापुरम में मतदान दल हेतु प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण लोकसभा निर्वाचन हेतु विधान सभा क्षेत्र 137 होशंगाबाद के प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्‍त 03 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में 512  पीठासीन अधिकारी एवं 498 मतदान अधिकारी 1 अर्थात कुल 1010 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण  प्राप्‍त करेंगे ।   आज प्रथम दिवस में 400 प्रशिक्षणार्थीयों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्‍त किया गया । प्रशिक्षण सत्र के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को मतदान के दौरान प्रस्‍तुत होने वाली व्‍यावहारिक व सैद्धांतिक समस्‍याओं के समाधान हेतु समझाइश दी गई।

About The Author