नर्मदापुरम में सीवरेज परियोजना का कार्य प्रगतिरत

सीवेज पाइप लाइन को सड़क किनारे बिछाया जा रहा

नर्मदापुरम। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा नर्मदापुरम में जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। एमपीयूडीसी द्वारा लोकनिर्माण विभाग से अनुमति उपरांत एवं लोकनिर्माण विभाग से तय मापदंड अनुसार सीवेज पाइप लाइन को सड़क किनारे बिछाया जा रहा है। सीवरेज पाइप बिछाने एवं  रोड रेस्टोरेशन कार्य की कम्पनी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मानसून को देखते हुए नगर की छोटी छोटी गालियों में अभी कार्य नहीं किया जा रहा है परंतु परियोजना की महत्ता एवं कार्य की आवश्यकता को देखते हुए ,शहर के बाहरी क्षेत्रो व परियोजना के सिविल कार्य के लिए सम्बंधित अधिकारियों ने कॉन्ट्रैक्टरों को निर्देशित किया है। 39 किलोमीटर लम्बे कंक्रीट व कोलतार रोड पर कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य भी कर लिया गया है। रोड मरम्मत का शेष कार्य भी प्रगतिरत है।

About The Author