भूगोल विषय का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम लोक शिक्षण संचालनालय एवं शासन के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय भूगोल विषय पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 10 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भूगोल विषय शिक्षकों का विषय से संबंधित उन्मुखीकरण एवं विषय के संबंध में उसकी मूल अवधारणाओं से अवगत कराना, साथ ही बच्चो को आसानी से भूगोल की सामान्य व्यावहारिक समझ से अवगत कराना, इस प्रशिक्षण में संभाग के तीनों जिले नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।  प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्रीमती शारदा यादव एवं डॉ संगीता सूर्यवंशी विभिन्न सत्रों में रिमोट सेंसिंग, जलवायु परिवर्तन वायुमंडल की संरचना, जियो रिफरेंस, जीआईएस, पृथ्वी की आंतरिक संरचना, पर्यावरण प्रदूषण जैसे विभिन्न टॉपिक पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन गतिविधियां कराई गई।जिले के विद्यालयों के छात्र किस तरह से भूगोल जैसे विषय का अध्ययन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ict टूल्स के द्वारा जिओ टैगिंग के माध्यम से कर सकते हैं इसका हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी ict लैब में दिया गया। इस प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी  राजेश गुप्ता ने संभाग के सभी शिक्षकों का अपने उद्बोधन द्वारा शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया।जिला आई टी सेल समन्वयक  सुनील सायलवार,  हरवीर गौर भी जिले से शामिल हुए।

About The Author