चुनाव मेरा नही है जनता का है, चुनाव में मैं केवल प्रतीक के रूप में हूं …निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे

इटारसी। आरएमएस कार्यालय के सामने निर्दलीय प्रत्याशी की आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे कहा कि चुनाव मेरा नही है जनता का है। चुनाव में मैं केवल प्रतीक के रूप में हूं। इटारसी होशंगाबाद विस का चुनाव महल और सडक़ के बीच है, अहंकार और प्यार के बीच है, मेरा चुनाव दलों का चुनाव नही बल्कि दिलों का चुनाव है। आप किसी भी दल को वोट दोगे तो वो कंपनी में ही जायेगा इसलिए आप लोग बहुत सोच समझकर मत डालना।

भगवती चौरे ने कहा कि यहां के जनसेवक अपराधियों को पालते हैं मगर हम अपराधियों के पलने की गुंजाइश को ही खत्म कर देंगे। एक दिन इटारसी एक दिन होशंगाबाद की पद्धति से हम नहीं चलेंगे, हम तो आधा दिन इटारसी, आधा दिन होशंगाबाद और रोज 2 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में जनता के बीच रहेंगे। जनपद सदस्य संगीता सोलंकी ने मंच से कहा कि हमारी लड़ाई परिवारवाद से है। हमारा विधायक कैसा होना चाहिए ये आपको तय करना है। वे जनता के बीच के हैं ना कि दरबार लगाने वाले। आमसभा खत्म होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने पूरे जयस्तंभ क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उन्होंने दुकानदारों से मिलकर चुनाव में आशीर्वाद देने की विनती की। जनसंपर्क के दौरान दूसरे नामी दलों के कई चेहरे भी भगवती चौरे को सभा की सफलता के लिए बधाई देते नजर आए।

About The Author