चार माह के कठिन प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षु पटवारी अपने कर्तव्य स्थल की ओर रवाना

इटारसी। चार माह के कठिन प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षु पटवारी अपने कर्तव्य स्थल की ओर रवाना हुए। ज्ञातव्‍य है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा नवीन पटवारियों की पदस्थापना के पश्चात 7 मार्च से 5 जुलाई 24  तक प्रशिक्षण हेतु  पटवारी प्रशिक्षण शाला नर्मदापुरम में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। सैद्धान्तिक प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रशिक्षु के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्लेटिनम रिसोर्ट इटारसी मैं रखा गया, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत सुजान सिंह रावत, अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव, डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन, तहसीलदार नर्मदापुरम देवशंकर धुर्वे एवं इटारसी श्रीमति सुनीता सहानी, उमेश भार्गव एवं जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया एवम प्रशिक्षु  पटवारी को मार्गदर्शन दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया गया, विगत 4 माह के प्रशिक्षण को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षु पटवारियों के द्वारा फिर से जीवंत किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्तव्य पथ पर विषम परिस्थितियों मैं भी सदैव पूर्ण निष्ठा जोश  के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी गई। उपरोक्त संपूर्ण कार्यक्रम जिले के मास्टर ट्रेनर दिनेश प्रधान, भूपेंद्र मांजी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया ।

About The Author