समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे

नर्मदापुरम। मप्र जन अभियान परिषद, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष डॉ नवोदित राठौर तथा रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य कमलेश लौवंशी ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। नगर की उदय बिहार कॉलोनी में 10 पौधे लगाए, जिनमें जामुन, कटहल, आम, मीठा नीम व अन्य प्रजाति के छायादार पौधे लगाए। इस दौरान रिलाएबल युवा शक्ति के संरक्षक डॉ पूनम सिंह राजपूत, सदस्य ईश्वर विश्नोई, देशबंधु मराठा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हंस कुमार बरकुड़, मनीष सौलंकी, शिक्षक मुकेश राठौर, सुमित राठौर, ऋतिक कुशवाहा, आनंद लौवंशी, दिनिका, पूर्मी, केशवी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों व कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी के पार्क का संरक्षण करने तथा इन पेड़ पौधों का पालन पोषण करने का संकल्प लिया।

About The Author