हम सभी पौधे लगाकर धरती माँ को ओढ़ाए हरियाली चुनरी : सांसद नारोलिया

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जारी “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में शनिवार को वार्ड नं 14 के बूथ क्रमांक 112 पर गुरुगोविंद सिंह पार्क में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया एवं उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। पौधरोपण अभियान में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि धरती मां को पौधारोपण के माध्यम से हरियाली चुनरी उड़ने का काम हम सभी को करना है। हम सभी को अपनी माँ के नाम पौधे लगाकर इनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प सभी लेंगे तो इस पौधरोपण अभियान की सार्थकता होगी। पौधरोपण में नीम , पीपल , जामुन , आंवला , पारिजात , आम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर भाजपा झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी , प्रशांत दीक्षित , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित , मंडल अध्यक्ष रोहित गौर , भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , भाजयुमो उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत , विशाल दीवान , अंकित सैनी , पंकज पांडे , रजनी यादव , संजीव मालवीय , रोमा नारोलिया , अजय रतनानी , अतुल भंडारी , सचिन तोमर , महेश सेन , योगेंद्र सोलंकी , संतोष मीना , सोमेश मिश्रा , विनोद रावत , रणजीत सिंह , धर्मेंद्र जाट , हरि सिंह , हरि सेवरिया पदाधिकारी, कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे।

About The Author