नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत द्वारा आज एनआईसी कक्ष में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम, सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी एवं नर्मदापुरम शहरी परियोजना की पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में श्री रावत ने निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुरूप प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना में उपलब्धि प्राप्त की जावे। इस हेतु अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पात्रताधारी हितग्राहियों को लाभांवित किया जावे। SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों की मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम अन्तर्गत पोषण स्तर की नियमित जांच, ऊॅचाई अनुसार वजन, उम्र के अनुसार वजन की नियमित जांच कर श्रेणी सुधार हेतु हर संभव प्रयास किये जावे। अंकुर अभियान अन्तर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर पौधा रोपण करते हुये वायुदूत एप के माध्यम से फोटो लेकर अंकुर पोर्टल पर प्रवृष्टि की जाये।