आंगनवाड़ी केंद्र में “शालापूर्व शिक्षा” अंतर्गत विभिन्‍न गतितिधियों का हुआ आयोजन

“खेल-खेल में शालापूर्व शिक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नर्मदापुरम।आयुक्त नर्मदापुरम संभाग के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में, पर्यवेक्षक आशा भदौरिया के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा गोहले द्वारा “खेल-खेल में शालापूर्व शिक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 31/3 पर विभिन्न गतिविधियाँ बच्चों के लिए निरंतर आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में समय सारणी के अनुसार बच्चों को स्वतंत्र खेल, जोड़कर खेलना, बड़े समूह की गतिविधियाँ, अक्षरों की पहचान, चित्रों की पहचान, फल-फूल और सब्जियों की पहचान, बड़े-छोटे का ज्ञान कराना, निशाने लगाना और स्लाइड करना जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

      इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शालापूर्व शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिल रही है। आंगनवाड़ी केंद्र का यह प्रयास बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें खेल के माध्यम से सिखाने के लिए महत्वपूर्ण है।

About The Author