छिंदवाडा के 05 श्रमिकों को श्रम विभाग नर्मदापुरम ने ठेकेदार से 33 हजार 500 रूपए का भुगतान कराया

नर्मदापुरम। सहायक श्रमायुक्त, नर्मदापुरम द्वारा जानकारी दी गई कि रसूलिया में ठेकेदार कालीचरण जाटव के यहां छिन्दवाडा निवासी मजदूरो द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने संबंधी शिकायत कार्यालय को 03 जुलाई को प्राप्त हुई थी। श्रम निरीक्षक सरिता साहू द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम दरवई तहसील परासिया जिला छिंदवाडा के 05 श्रमिकों की  शिकायत प्राप्ति के दिन ही ठेकेदार से राशि रूपये 33500/- (तैतीस हजार पांच सौ रूपये) का भुगतान कराया गया। भुगतान मिलने के बाद श्रमिक अपने गृह जिला रवाना हुये।

About The Author