मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने किया पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर का निरीक्षण

इटारसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत द्वारा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर (इटारसी) का भ्रमण कर प्रक्षेत्र पर संचालित “राष्ट्रीय कामधेनु प्रजनन परियोजना” अंतर्गत भारतीय नस्ल की 13 गौवंश एवं 03 भैंसवंश का अवलोकन कर परियोजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रक्षेत्र में संचालित बकरी परियोजना अंतर्गत सिरोही एवं बारबरी नस्ल की बकरियों का भी निरीक्षण किया।

      म.प्र.राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर (इटारसी) द्वारा उत्पादित स्वर्ण दाना पशु आहार संयंत्र का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही वर्षा काल में राजमार्ग पर कोई भी पशु सड़क पर विचरण न करें तथा ऐसे पशुओं के व्यवस्थापन के लिए NHAI द्वारा स्थापित पशु शेल्टर का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय अग्रवाल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, नर्मदापुरम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला रंजीत, प्रबंधक पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर (इटारसी) डॉ.एल.पी. अहिरवार तथा डॉ आस्तिक श्रीवास्तव, डॉ सुनील चौधरी प्रबंधक स्वर्ण दाना पशु आहार संयंत्र कीरतपुर (इटारसी) उपस्थित थे।

About The Author