एक वर्ष की आयू पूर्ण होने पर बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नर्मदापुरम शहरी परियोजना अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 28 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 28 /03 पर आयोजित हुआ, जिसमें वार्ड 28 की माह जून में 1 वर्ष पूर्ण करने वाली बालिकाओं का जन्मोत्सव  मनाकर बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु वार्ड वासियों से चर्चा की गई एवं बालिका जन्म को उत्सव के रूप में  व बेटियों को भी बेटों के बराबर शिक्षा स्वास्थ्य प्रदान करें इत्यादि के संबंध में पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भदौरिया द्वारा परामर्श प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव, पर्यवेक्षक आशा भदौरिया सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका एवं वार्ड 28 के हितग्राही उपस्थित रहे।

About The Author