अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली

रैली के माध्यम से जनसामान्य को नशे से होने वाले नुकसान की दी गई जानकारी

नर्मदापुरम।  जिले में 15 जून से 30 जून तक नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नर्मदापुरम डॉ. बबीता राठौर ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर बुधवार 26 जून को जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजन नेहरू पार्क के सामने किया गया। कार्यक्रम में नशे के दुष्परिणामों से जनसामान्य को अवगत कराया गया है। शासकीय कलापथक दल द्वारा गीत के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। इसके पश्चात नेहरू पार्क से नशा मुक्ति अभियान के परिप्रेक्ष्य में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नेहरू पार्क से सतरस्‍ता, इंदिरा चौक, गांधी चौक से होते हुए रैली का समापन नेहरू पार्क पर हुआ। रैली में आमजन सहित महिला एवं बाल विकास अधिकारी ललित डेहरिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ओमप्रकाश गौर, समाजसेवी डॉ. अतुल सेठा, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सदस्‍यगण सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

About The Author