कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन प्रात: 06 बजे से ही कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह ने नर्मदापुरम शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों तथा सोहागपुर के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में ड्यूटी रथ मतदान दल से आमने सामने चर्चा की और उन्हें धैर्यपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को प्रेरित किया। मतदान केंद्र में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए रखी गई व्‍हीलचेयर का अवलोकन किया। मतदान केन्द्रों में गर्मी से बचाव के लिए बनाये गये शैड, पेयजल व्यवस्था एवं मतदान दल के लिए उपलब्‍ध मूलभूत सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों में मौजूद पुलिस बल को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति की व्यवस्था बनाए रखी जाए। कोई भी अप्रिय स्थिति होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए।

About The Author