नर्मदापुरम। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की परियोजना क्रियान्वयन इकाई नर्मदापुरम अंतर्गत सम्मिलित नगर सोहागपुर व बनखेड़ी में एशियन डेवलपमेंट बैंक वित्त पोषित जल प्रदाय योजना तहत नगर के स्व सहायता समूहों को सहभागी योजना, सामुदायिक निगरानी एवं पानी के रखरखाव स्वच्छता तथा स्वच्छता संबंधित प्रथाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर परिषद सोहागपुर व बनखेड़ी के कर्मचारीगण, पीआईयू नर्मदापुरम के सामुदायिक विकास अधिकारी डॉ.अमित कुल्हार, सामुदायिक विशेषज्ञ डॉ. रीता मोहन, श्यामा तिवारी, फील्ड इंजीनियर संतोष अहिरवार एवं संविदाकार के सुपरवाइजर, स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रहे।