नर्मदापुरम। अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी की अध्यक्षता में सोमवार को नर्मदापुरम संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक गणों एवं अधिकारियों के बीच विकास कार्यों को लेकर बेहतर समन्वय की बात कही गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने निर्माण कार्यों एवं अन्य कार्यों के शिलान्यास भूमि पूजन से पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों को उस कार्य से अवगत कराए। जनप्रतिनिधियों को अनिवार्यता स्थल विजिट कराए और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता से अमल में लाएं।
बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, बैतूल, भैंसदेही एवं आमला के विधायक गण तथा नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा, अपर आयुक्त आरपी सिंह, कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना, कलेक्टर बैतूल नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह एवं संभाग के तीनों जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।