नर्मदापुरम । लोकसभा निर्वाचन को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न् करने हेतु विभिन्न आधुनिक तकनीकों का उपयोग भी किया जा रहा है इसी के तहत कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में जीपीएस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है इसके माध्यम से निर्वाचन में कर्तव्यरथ सेक्टर अधिकारियों एवं मतदान दलों को लाने ले जाने वाले वाहनों की रियल टाईम मानीटरिंग की जा रही है सभी वाहनों में जीपीएस डिवाईश स्थापित कराये गये हैं जिसमें उन वाहनों के द्वारा किये गये भ्रमण उनके गंतव्य स्थलों एवं निश्चित समय में उनके द्वारा तय किये गये भ्रमण के पूरे रूट आदि की जानकरीर प्राप्त हो जाति है । दिनांक 24 अप्रैल को स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में बने जीपीएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण कलेक्टर सोनिया मीना एवं अपर कलेक्टर डी के सिंह के द्वारा किया गया उन्होंने कंट्रोल रूम में होने वाले जीपीएस सिस्टम की जानकारी ली एवं लगातार की जा रही मॅानीटरिंग की सराहना भी की गई । भ्रमण के दौरान प्रभारी आनंद झैरवार को निर्देश दिये कि अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सिस्टम पर भी मैप को दिखाने के लिये व्यवस्था कि जाये जिससे कंट्रोल रूम में संलग्नअधिकाकरी कर्मचारी अलावा भी वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर सकें लोकसभा निर्वाचन के लिये विधान 17 संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद में चारों विधान सभाओं के सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों की जानकारी जीपीएस के माध्यम से ली जायेगी इस कार्य के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। लोक सेवा प्रबंधन के पंबंधक आनंद झैरवार ने बताया कि कंट्रोल रूम में अभिषेक तिवारी नोडल अधिकारी हैं एवं प्रत्येक विधान सभा का नोडल अधिकारी बनाया गया है । आपने बताया कि चारों विधान सभाओं में 139 रिजर्व सहित सेक्टरअधिकरारियों के वाहन है एवं 322 रिजर्व सहित मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन हैं। इन सभी वाहनों मे जीपीएस लगाने का कार्य किया जा रहा है। सभी वाहनों की निगरानी कन्टोल रूम के माध्यम से की जायेगी जिसमें मतदान दल के सामग्री स्थ्ल से निकलने से लेकर जिला मुख्यालय पर वाहनआने तक की निगरानी की जायेगी यदि किसी वाहन में कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल बदलकर दूसरे वाहन भेजने की व्यवस्थाकी जायेगी कंट्रोल रूम में चारों विधानसभा प्रभारी के साथ 4 कर्मचारी दिये हैं जो लगातार 24 घंटे जीपीएस टकिंग की मॅानीटरिंग करेंगे ।
Related Posts
नर्मदापुरम पॉलिथीन मुक्त अभियान द्वारा 1900 रुपए का जुर्माना एवम 23 किलो जप्ती करवाई की गई
नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में पॉलिथीन जप्ती अभियान जलागा गया, इसके अंतर्गत…
कलेक्टर ने एक को जिला बदर एवं 5 व्यक्तियों को थाने में हाजरी लगाने के आदेश पारित किया
नर्मदापुरम। न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम के न्यायालय में पीठासीन अधिकारी सोनिया मीना जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम के द्वारा म०प्र०राज्य सुरक्षा…
प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए, आज तक कोई नहीं कर पाया : रेसलर द ग्रेट खली
बैतूल। रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के…