नर्मदापुरम। नर्मदापुरम ने वर्षाकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में सड़क, रपटा, नदी, नालो में जल भराव से बाधित होने वाले यातायात जैसी स्थितियों से निपटने के लिए ऐसे क्षेत्रो में समुचित सहायता / राहत कार्य सुचारू बना रहे इसके लिए सर्व संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चत करे की वे स्वयं एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अपना मुख्यालय न छोड़े।
अपर कलेक्टर ने सर्व संबंधित विभागो को यह भी निर्देश दिए है कि वे अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए उन्हे सुरक्षित स्थान पर ठहराने के स्थान चिन्हित करे एवं प्रभावितों के लिए चिन्हित स्थानों पर उन्हें ठहराने, भोजन, पेयजल आदि की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के इंतजाम सुनिश्चित किये जाए।