इटारसी। किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब समाज के लोग संगठित हो इसी तारतम्य में नगर के सुदामा मैरिज गार्डन में कतिया समाज का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसका प्रारंभ समिति के अध्यक्ष लखन लाल आरसे द्वारा मां सरस्वती एवं संत भूरा भगत के चित्र पर माल्यार्पण कर सामाजिक बंधुओं द्वारा आरती के साथ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं का पुष्पहारों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित थीं। मौजूदा महिलाओं का समिति की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी नागवंशी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया। स्वजातीय बंधुओं द्वारा परस्पर परिचय प्राप्त किया समिति के सचिव नारायण सिंह पठारिया द्वारा समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं गणमान्य स्वजातीय बंधुओं के समक्ष युवा वर्ग द्वारा नवीन योजनाओं के मुद्दों पर प्रस्ताव रखे गए और आगामी मीटिंग के लिए विचार विमर्श किया गया। समाज में महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने के एड्वोकेट ममता नागेश ने अपने विचार व्यक किए। भावी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत करते हुएं उपस्थित सभी लोगों ने समाज के विकास पर पहल की जो सकारत्मक रही।
इस कार्यक्रम में नगर के सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की । कार्यक्रम का सफल संचालन सूरज पठारिया एवं निखिल नागवंशी ने किया। युवा वर्ग द्वारा स्वल्पाहार आदि का वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा वर्ग धनीराम नागवंशी, संजय पठारिया, निखिल नागवंशी, सूरज पठारिया, योगेंद्र नागवंशी, सचिन पठारिया, बलवंत नागवंशी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।