नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन श्रीयादव भवन सूरजगंज में संपन्न कराया

इटारसी। बुधवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मिणी मंगल के तहत नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन श्रीयादव भवन सूरजगंज में संपन्न कराया।

समिति द्वारा अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए वर एवं वधु पक्ष को घर जैसे वातावरण में सारी वैवाहिक रस्में निभाई हुए 12वें वर्ष में 12 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। इस प्रकार अब तक एक सैकड़ा जोड़ों का नि:शुल्क विवाह समिति द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान विवाह के पवित्र बंधन में बंधे वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में अतिथि, बाराती एवं यदुजन उपस्थित रहे।

तहसील से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके सर्व यादव समाज के नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर श्रीयादव भवन पर सुबह लगभग दस बजे से बसंत उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों ने मंच से अपना-अपना परिचय दिया। इसके बाद गौरी पूजन के लिए सभी वधु को समिति द्वारा न्यास कालोनी स्थित मां दुर्गा के मंदिर ले जाया गया, जहां माता पूजन के बाद यादव भवन पर हल्दी, मेहंदी, फलदान सहित अनेक रस्में संपन्न कराई गई। जिसके समस्त नेग समिति द्वारा दिए गए।

वहीं बग्गियों में सवार समस्त 12 दूल्हे राजाओं की बारात गाजे-बाजे के साथ श्रीयादव भवन से निकाली गई। बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुईश्रीद्वारिकाधीश बड़ा मंदिर पहुंची, जहां पूजन-अर्चन के बाद विवाह स्थल श्रीयादव भवन के लिए रवाना हुई। बारात में डीजे बैंड बाजों की धुन पर बाराती जमकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इस दौरान बारातियों ने जमकर आतिशबाजी भी की। यादव भवन पहुंची बारात की पुष्प वर्षा कर परंपरा अनुसार अगवानी की गई। इसके बाद विवाह कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें विद्वान ब्राह्मणों ने रीति रिवाज के मुताबिक सभी 12 जोड़ों को सात फेरे व कन्यादान की रस्म कराते हुए और एक-दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वचन दिलाते हुए वैवाहिक संस्कार संपन्न कराया गया। दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले 12 नवयुगल जोड़ों को समिति सदस्यों की तरफ से घर-गृहस्थी में उपयोग आने वाले सामान को उपहार स्वरूप दिया गया। इस दौरान श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा बारातियों एवं घरातियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आरके यादव, संरक्षक फूलचंद यादव, डॉ. वीके सीरिया, अशोक यादव, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव, धीरज यादव, विमल सीरिया, किशोर सीरिया, अभिजीत यादव, राजकुमार यादव, डॉ. मनोज यादव, नर्मदाप्रसाद यादव, श्रीराम यादव, प्रवीण यादव, मधुसूदन यादव, मुकेश यादव सहित महिला मंडल से पूर्व पार्षद श्रीमती सोना यादव, श्रीमती उमा यादव, श्रीमती शोभा यादव, श्रीमती कृष्णा यादव, श्रीमती धर्मिशा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित यदुजन विवाह समारोह के साक्षी बने।

About The Author