लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन ने लगाया नेकी का स्टैंड

इटारसी। रेलवे स्टेशन के नजदीक तिराहे पर स्थित लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा पूर्व में स्थापित यात्री प्रतीक्षालय पर लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के सदस्यों ने अध्यक्ष लायन रवींद्र सोनी के नेतृत्व में इस वर्ष नेकी का स्टैंड प्रारंभ किया है।क्लब नेतृत्व के आव्हान पर क्लब सदस्यों द्वारा जरूरत मंद लोगों के लिए अपने घरों में अनुपयोगी सामग्री कपड़े, जूते, चादर, शाल आदि को इस स्थान पर लाकर छोड़ दिया है।

लायन रवींद्र सोनी ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी दीपावली के त्यौहार के आसपास नेकी की दीवार लगाया जाता रहा है। इस वर्ष लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के द्वारा रेलवे स्टेशन के निकट पूर्व में स्थापित यात्री प्रतीक्षालय पर नेकी का स्टैंड लगाया गया है, इसके माध्यम से शहर के अन्य संपन्न लोग भी अपना सामान यहां छोड़कर जा सकते हैं जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार ले जा सकता है।वरिष्ठ सदस्य लायन रवि अठोत्रा ने बताया कि जिस समय हमारे क्लब द्वारा सामग्री को रखा जा रहा था तब वहां से गुजरने वाले कई लोगों ने रुककर सराहना की और इस पुण्य काम पर सहभागी बनने की इच्छा भी व्यक्त की।*एक व्यक्ति ने यहां आकर सहर्ष पेंट, शर्ट, सैंडल और जैकेट को पसंद करके धारण भी किया। जिन सदस्यों द्वारा सामग्री यहां लाकर छोड़ी है उनमें लायन गजानन बोरिकर, लायन अंजली बोरिकर, लायन रवींद्र सोनी, लायन रवि अठोत्रा, लायन अशोक मालवीय, लायन संजय दीवान, लायन बी बी आर गांधी आदि के नाम शामिल हैं।नेकी का स्टैंड दीवाली के बाद भी जारी रह सकता है यदि और लोग भी इस स्टैंड पर छोड़ने और ले जाने का सिलसिला जारी रखेंगे।

About The Author