एमपी के 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के स्टूडेंट्स से बसों में आने-जाने के लिए रोज एक रुपए किराया लिया जाएगा

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान सीएम ने कई बड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही चुनावी वादों पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। अब प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खुलेंगे। एक जुलाई से पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत हो जाएगी। सीएम ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा।

वहीं, एक्सीलेंस कॉलेज से जिले की तहसीलों और जिले के नागरिकों को जोड़ा जाएगा। सीएम ने कहा है कि उद्घाटन समारोह में जिले के सभी नागरिक जुड़ें। साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग एक्सीलेंस कालेजों में कृषि पाठ्यक्रम शुरू करेंगे।

About The Author