लोकतंत्र की होली मिलन समारोह में लिया मतदान करने का संकल्प

जनपद पंचायत नर्मदापुरम में लोकतंत्र की होली मिलन समारोह में हुई मतदान करने पर चर्चा

नर्मदापुरम  स्थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम में लोकतंत्र की होली मिलन समारोह में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। जनपद पंचायत के सीईओ हेमंत सूत्रकार ने बताया कि इस बार लोकसभा निर्वाचन के कारण सभी निर्वाचन के अलग अलग कार्यों में लगे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यालय में होली मिलन के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों को वोट डालने एवं सभी शाखा प्रभारियों से ग्राम पंचायतों में बूथ स्तरीय जागरूकता समूह बीएजी ग्रुप के साथ समन्वय करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की।

      लोकतंत्र की मिलन समारोह में सीईओ हेमंत सूत्रकार, सहायक लेखा अधिकारी महेश दुबे, बीपीओ आर एस लोवंशी, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सोनम बैस, ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, पुरुषोत्तम पटेल, नीलू राजवंशी, एपीओ प्रीति चावरे, एडीओ टीनम विश्वकर्मा, पीसीओ रेवाराम आटनेरे, एएओ शीला सिरमाची, मुकेश शुक्ला, श्वेता राव वैजंती चोरे, ऑपरेटर सुरेन्द्र चौरे, हरिओम मालवीय, सोहेब खान, विवेक सिंगारिया एवं अमित पचलानिया शामिल रहे।

About The Author