पर्यटन दिवस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए
नर्मदापुरम/27,सितम्बर,2024/ नर्मदापुरम जिले में पर्यटन स्थलों पर धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस। इसी तारतम्य में नर्मदापुरम जिले के शा नर्मदा महाविद्यालय में पर्यटन दिवस के अवसर पर कॉलेज में सबसे पहले सभी ने एकत्रित होकर कॉलेज परिषर में साफ सफाई की। साथ ही सभी छात्र छात्राओं द्वारा पर्यटन थीम अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए गए पोस्टर बनाये गए, पर्यटन स्थलों पर निबंध लेखन, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता की गई। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के दौरान जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम “पर्यटन और शांति” रखी गई है। पर्यटन शांति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता रहा है क्योंकि पर्यटन विभिन्न संस्कृतियों से मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करता है और साथ साथ अर्थव्यवस्थाओं में भी अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में उपस्थित कल्पना द्वारा बताया गया कि नर्मदापुरम जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है इस दिशा में रोजगार, व्यापार, अनुभव सभी बहुत कुछ है करने के लिए। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ कल्पना विश्वास ने पर्यटन का अर्थ और उसका महत्व समझाया। कार्यशाला में नवनीत गौर, समीक्षा तिवारी, मेघा मीना, रूक्मणी अहिरवार, मुस्कान, अतुल चौहान, अम्बिका राजपूत, अर्जुन यादव, रोहित एवं अन्य उपस्थित रहे।