बस स्टैंड पर न रुकने वाली बस के संचालकों पर प्रभावशाली कार्यवाही की जाए – मंत्री राव उदय प्रताप सिंह

परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग मंत्री ने स्‍कूल शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग की समीक्षा की

नर्मदापुरम।  प्रदेश के परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को स्‍कूल शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्‍होंने जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान को निर्देश दिए कि वे ऐसे बस संचालकों के विरुद्ध प्रभावाशील कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जो अपनी बसे बस स्‍टेंड तक नहीं ले जाते हैं और बसों को कहीं भी खडी कर सवारी बैठाते हैं। ऐसी बसों की प‍रमिट भी तत्काल कैंसिल की जाए। मंत्री श्री राव ने कहा कि आमतौर पर यह देखने में आता है कि दो बसों के छूटनें के समय में काफी कम समय का गैप रहता है। इससे समय मिलानें एवं हडबडी के चक्‍कर में दुर्घटनाऐं घटित रहती है। श्री राव नें आरटीओ अधिकारी को निर्देश दिए कि‍ वे बसों के छूटने के समय में पांच से सात मिनट का गैप रखें। उन्‍होनें निर्देश दिये कि ऑटो का परमिट 03 माह कि जगह एक साल का दिया जाए।

      मंत्री श्री राव ने स्‍पष्‍ट किया कि‍ जिन स्कूलों को सीएम राइज स्‍कूल में परिवर्तित किया गया है। उन स्‍कूलों के बच्‍चों को सीएम राइज स्‍कूल में एडमिशन से न रोका जाए। छात्रावास में भी उन्‍हें प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाए। श्री राव नें कहा कि‍ निजी विद्यालय आरटीई के तहत बच्चों के एडमिशन को मना नहीं कर सकेंगे। स्‍कूलों में रिक्‍त सीटों के अनुपात में आरटीई के तहत बच्चों का एडमिशन प्रा‍थमिकता से करना होगा। उन्होंने डीपीसी राजेश जैसवाल को निर्देश दिये कि वे एक बार पुन: आरटीई के तहत वंचित तबके के बच्‍चों की सीट का पुन: परीक्षण करें। उन्‍होनें निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के अधिकारी स्‍कूल के प्राचार्यों पर प्रभावशाली नियंत्रण रखे।

      बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, नगरपालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, नगर पालिका इटारसी के अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि श्री महेन्द्र यादव एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्‍टर सोनिया मीना, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

      इसके पूर्व बैठक में डीपीसी राजेश जायसवाल ने स्‍कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष  01 लाख 52 हजार छात्रों के स्‍कूलो में प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है। 3.72 हजार पाठ्य पुस्‍तकें प्राप्‍त हुई हैं जिन्‍हें छात्रों को वितरित किया जा रहा है। उन्‍होनें सायकल वितरण की स्थिती एवं आरटीई के तहत लॉटरी के माध्‍यम से बच्‍चों के स्‍कूल में एडमिशन, मिशन अंकुर अभियान एवं सिविल वर्क के कार्य तथा नीर पखेरू के संबंध में जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने यात्री बसों ऑटो एवं स्‍कूली वाहनों की जांच के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही से मत्री श्री राव को अवगत कराया।

      नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने इटारसी में सीएम राइज स्‍कूल की सौगात देने पर मंत्री श्री राव को धन्यवाद दिया। डॉ शर्मा ने कहा कि राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र में जो राशि आती है उसकी जानकारी से विधायकगणों को अवगत कराया जाए। उन्‍होनें मांग की कि सीएम राइज स्‍कूल पहले दो पालियो में लगता था। लेकिन पोर्टल में एक पाली में लगना शो हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि पोर्टल में सुधार किया जाए। डॉ शर्मा ने कहा कि वर्तमान में एक ही पंचायत में निवास करने के कारण छात्राओ को सायकल नहीं मिल पा रही है। उन्‍होने ऑटो के परमिट का एक साल का किये जाने की बात कही।

      सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि जो बच्‍चे पूर्व से ही सीएम राइज स्‍कूल में पढाई कर रहे हैं उन्‍हें एडमिशन से वंचित न किया जाए। मॉडल स्‍कूल में भी बच्‍चों को एडमिशन मिले। उन्‍होनें कहा कि कई स्‍कूल अच्‍छे बन जाते है लेकिन वहां बाउंड्रीवाल न होने के कारण स्‍कूल को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने सांगाखेड़ा कला एवं रामपुर में सीएम राइज स्‍कूल के लिए जमीन दिलाने की मांग की। उन्होंने आरटीओ स्‍टाफ बढ़ाने की मांग भी की। मंत्री श्री राव ने बताया कि आरटीओ कार्यालय को होमगार्ड दिये जाएगा।

About The Author