तिलक सिंदुर में हुआ योग का कार्यक्रम
इटारसी। संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार एवं जिला प्रशासन नर्मदापुरम के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉक्टर विमल गढ़वाल के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटक स्थल तिलक सिंदूर में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को समस्त प्रदेश में निर्धारित समय सारणी अनुसार जिले के विभिन्न स्थानों में योगाभ्यास किया गया। तिलक सिंदूर में योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला स्वास्थ समिति अध्यक्ष श्रीमती ज्योति पटेल, ब्रजकिशोर पटेल विधायक प्रतिनिधि, सुनील नागले जनपद सदस्य, उमेश मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत तीखड, डोरी लाल चीचाम सरपंच तालपुरा आदि की उपस्थिति में किया गया। जिसमें लगभग 135 प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास श्रीमती अंकिता मालवीय योग प्रशिक्षक के द्वारा योग कराया गया।
कार्यक्रम नोडल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमती आशा मौर्य, जनजातीय कार्य विभाग बी.आर.सी केसला ए.के शर्मा ,प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय जमानी श्रीमती जोयस सालोमन, योग प्रशिक्षक सुश्री अंकिता मालवीय, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ नितिन जॉर्ज आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ आशिया सिद्दीकी, अजय चौहान, राजू बुनकर कंपाउंडर, कमल सिंह मर्सकोले दवासाज एवं पीटीएस आदि के द्वारा उक्त कार्यक्रम का सारी व्यवस्था कर सफल संचालन किया गया।