नर्मदापुरम। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 जून 2024 को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत सरकार की थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग” पर आधारित योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आयुष विभाग नर्मदापुरम द्वारा नोडल अधिकारी डा.श्रीराम करोंजिया एवं डॉ.अक्षय जैन के मार्गदर्शन मे जिला स्तर पर पर्यटन स्थल सेठानी घाट नर्मदापुरम एवं धूपगढ़/ वायसन लाज-पचमढ़ी, मढई, तिलक सिंदूर एवं जिला के सभी Ayush HWC /आयुष ग्राम-रामपुर तथा आयुर्वेद होम्योपैथिक एवं यूनानी औषधालयो के अतिरिक्त सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं पंचायत स्तर पर किया गया।
जिला स्तर पर सेठानी घाट नर्मदापुरम पर योगाभ्यास योगाचार्य रघुवीर सिंह राजपूत, मुकेश मालवीय एवं अमित दुबे, कु.इति श्री पाठक द्वारा कराया गया ।
इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री राव उदय प्रताप सिंह”, सांसद दर्शन सिंह चौधरी”, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया”, विधायक विजयपाल सिंह राजपूत”, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव” एवं कलेक्टर, जिला पंचायत सी.ई.ओ., सी.एम.ओ.नगर पालिका परिषद, जिला आयुष अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। पर्यटन स्थल के योगाभ्यास कार्यक्रम मे सेठानी घाट पर लगभग 585, धूपगढ-85, वायसन लाज मे 20, मढई में 40, तिलकसिंदूर में 135 प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।