अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस पर पर्यटन स्‍थलों एवं दर्शनीय स्‍थलों पर भव्‍य योगा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे – कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 5 जून से 16 जून जक आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की

नर्मदापुरम।   कलेक्‍टर सो‍निया मीना ने बताया कि अंतरार्ष्‍ट्रीय योग दिवस 21 जून को नर्मदापुरम जिले के पर्यटन स्‍थल धूपगढ, मढई में एवं दर्शनीय स्‍थल तिलक सिंदूर एवं सेठानी घाट में भव्‍य योगा के कार्यक्रम किए जाएंगे। जिले के सभी तहसील एवं विकासखण्‍डों में तथा स्‍कूलों में भी योगा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेठानी घाट में जिला स्‍तरीय योगा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग, गणमान्‍य नागरिक, स्‍कूल के छात्र छात्राएं,  खिलाडी, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई कॉलेज के छात्र छात्राएं, विभिन्‍न क्षेत्र में प्रसिद्ध व्‍यक्तिगण योगा के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएंगे। कलेक्‍टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को योगा के कार्यक्रम की सभी आवश्‍यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍टर ने बुधवार को योगा, पौधरोपण एवं   5 जून से 16 जून तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में किए गए कार्यो की समीक्षा की।  

      बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्य पालन अधिकारी श्री एस.एस. रावत द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया। श्री रावत द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना, पंचायतीराज की निधियों से जल संवर्धन एवं संरक्षण के नवीन कार्य एवं जीर्णोद्धार के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उक्त कार्यों में मुख्य रूप से रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग, तालाबों की मरम्मत, नवीन तालाब, पुरानी बावडियों एवं कूपों का जीर्णोद्धार तथा सोकता गडडों को लिया गया है। अभियान के दौरान जल संवर्धन के कार्यों की पूर्णता भी सुनिश्चित की गई है। श्री रावत ने नगरीय निकायों, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग द्वारा किये गये कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। सीईओ श्री रावत द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अभियान के दौरान 5 जून से 16 जून तक कुल 824 नवीन एवं 385 जीर्णोद्धार के  कुल 1209 कार्य स्वीकृत किये गये है । स्वीकृत कार्यो की कुल लागत राशि 1979 लाख रूपये है, जिनसे 15.71 लाख घनमीटर जल संग्रहित होगा।

About The Author