बैतूल एवं नर्मदापुरम की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को – पंकज जोशी

सांसद मैं नहीं क्षेत्र की जनता है – चौधरी दर्शन सिंह

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला नर्मदापुरम कार्यालय पर बुधवार दोपहर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जो जीत मिली है वह कार्यकर्ताओं की मेहनत और सक्रियता का परिणाम है। बैठक में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रत्येक मंडल में योग शिविर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। वहीं 23 जून को पार्टी के प्रेरणास्त्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. मुखर्जी के त्याग, बलिदान पर विचार व्यक्त करेंगे। 26 जून से 6 जुलाई तक एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। वहीं 25 जून को आपातकाल का काला दिवस पर व्याख्यान गोष्ठी आयोजित की जाएगी। वहीं 30 जूनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुना जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री पंकज जोशी ने कहा कि नर्मदापुरम एवं नर्मदापुरम की जीत का श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा दिये गये सभी कार्यो को मंडल एवं बूथ स्तर तक पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि मंडलों में बैठक कर बूथ एजेंट का सम्मान करें साथ ही उनके चुनाव अनुभव को सभी के साथ साझा करें। वहीं बूथों मे हुई हार-जीत की समीक्षा भी करें। मंडल की बूथ समिति, पन्ना प्रभारी, शक्ति केन्द्रों पर सक्रियता बनाए रखे। होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद वं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम से देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बन गई है अब हमें संगठन द्वारा दिये हर कार्य को पूरी सक्रियता के साथ निभाना है। किसान भी संगठन के कार्य को बूथ स्तर तक करेगा। राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त बनाया है उसी का परिणाम है कि आज महिला मोर्चा की बहने हर वार्ड, पंचायत और गांव-गांव तक जाकर पार्टी का परचम फहरा रही है। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि संगठन का कार्य सीखना है तो मध्य प्रदेश संगठन से सीखों। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना एवं आभार जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित ने माना। बैठक में संदेश पुरोहित, राजेन्द्र हरदेनिया, हंस राय, राजो मालवीय, मनोहर बडानी मंचासीन थे। बैठक में जिले से विस्तारक बनकर दूसरी विधानसभा में जाने वाले केशव उर्मिल, महेन्द्र नामदेव, गोविंद पटेल, प्रशांत तिवारी, राजकुमार पटेल को सम्मानित किया गया। बैठक के उपरांत पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी स्व. कलावती जटिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री राजो मालवीय की माताजी स्व. विद्या मालवीय एवं जिला महामंत्री श्रीमती प्रीति शुक्ला के जेठ स्व. राजेश शुक्ला को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक, नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, भाजपा जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

About The Author