नर्मदापुरम । स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का 18 जून से शुभारंभ हो चुका है । शाला प्रवेश उत्सव के प्रथम दिन सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने चांदौन के स्कूल में तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया में सहभागिता निभाई। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने आईटीआई स्कूल, विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कन्या स्कूल इटारसी में सिवनीमालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने बघवाडा के स्कूल में पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई। इस दिन बच्चों को शाला में प्रवेश कराया गया तथा बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया ।
स्कूल चले हम अभियान के दूसरे दिन 19 जून को सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शाला गतिविधियों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से कक्षा वार विषय खंड , शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों , शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी अभिभावकों को दी गई। कक्षा बार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की जानकारी अभिभावकों को दी गई और निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों को किया गया ।
स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन गुरूवार 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्र के प्रसिद्ध, प्रभावशाली ,प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हेतु आमंत्रित किया जाएगा। शाला में विद्यार्थियों से भेंट हेतु अन्य उच्च व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाइन सुविधा लिंक के द्वारा उपलब्ध रहेगी । शिक्षित , व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट हेतु जाएंगे । स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार , संस्कृति कर्मी समाजसेवी , उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसान, व्यवसायी मीडिया और संचार मित्रों, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों को पढाएंगे एवं शाला को उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे।