रेशम विभाग के सहायक संचालक रविन्‍द्र सिंह ने बांद्राभान के माध्‍यमिक शाला के बच्‍चों को पंढ़ाया

नर्मदापुरम     स्‍कूल चले हम अभियान अतर्गत्‍  एकीकृत शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय बांद्राभान में स्कूल चले हम अभियान प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में सहायक संचालक रेशम रविन्‍द्र सिंह ने माध्‍यमिक शाला के बच्‍चों को पंढ़ाया । श्री सिंह के द्वारा बच्‍चों को पर्यावरण का बिषय समझाया गया आपने बच्‍चों के साथ चित्रकारी की एवं बच्‍चों को मिठाई वितरित की । कार्यक्रम में प्राचार्य आशीष जैन, शिक्षक पंकज डाले एवं सीमा गौर सहित माध्‍यमिक कक्षाओं के बच्‍चे उपस्थित रहे।

About The Author