पुराने तालाब,  कुए , बावड़ी नाली नालो एवं नदी की सफाई एवं जिर्णोद्धार के कार्य को

एक जन अभियान के रूप में करें  —मुख्य सचिव वीरा राणा

नर्मदापुरम।  मुख्य सचिव वीरा राणा ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में पुराने जीर्ण शीर्ण तालाब कुए बावड़ी नदी नाली नाले की सफाई एवं जिर्णोद्धार के कार्य को एक जन अभियान के रूप में करें । मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पुराने जल स्रोत एवं स्ट्रक्चर की जानकारी हासिल कर उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए अभियान चलाएं । यह अभियान साल दर  साल चलता रहे । इस दौरान किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें, एवं प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों का  डॉक्यूमेंटेशन अनिवार्य रूप से करें । जल जीवन मिशन को सफल बनाएं ।  उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव वीरा राणा  ने शुक्रवार को जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की बारिश शुरू होते ही नदियों के आसपास एवं सभी जगह वृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम शुरू किये जाएं । बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाए । उन्होंने सभी कलेक्टर को यह भी निर्देश दिए की बाढ़ प्रभावित गांवों एवं स्थान को वह अभी से चिन्हित करे एवं वहां के लोगों के  रुकने की वैकल्पिक स्‍थान एवं व्‍यवस्‍था अभी से सुनिश्चित करें  ।

            मुख्य सचिव ने जल गंगा संवर्धन के तहत किया जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की तालाब गहरीकरण के समय मिट्टी एवं गाद निकलती है। यह मिट्टी एवं गाद बहुत उपजाऊ होती है इसलिए आसपास के किसानों को यह उपलब्ध कराए।  उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं के आसपास यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे प्राथमिकता से हटाए और वहां पर पौधारोपण मनरेगा के अंतर्गत करें , एवं स्व सहायता समूह , जनप्रतिनिधियों , आम जनता को अनिवार्य रूप से इस अभियान में शामिल करें ।  अभियान की फोटोग्राफी एवं डॉक्युमेंट्री अवश्य की जाए ।

About The Author