स्थानीय युवाओं द्वारा किया जाएगा डिजिटल क्रॉप सर्वे

प्रमुख सचिव द्वारा वीडियो कान्प्रेस के माध्यम से की गई राजस्व कार्यो की समीक्षा

नर्मदापुरम।  प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण द्वारा मानव एवं आधुनिक तकनीक से खरीफ 2024 की  गिरदावरी हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने बताया कि स्थानीय युवाओं द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण किया जाएगा। स्थानीय युवा 45 दिन में सर्वे कर मोबाइल ऐप में पार्सल जियो फेस से खेत में उपस्थित होकर आधुनिक तकनीक से फसल की फोटो लेकर मोबाइल ऐप पर डालेंगे। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण में मानव एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। ऐप से लिए गए फोटो से फसल की पहचान की जाएगी। जिसका सत्यापन तहसीलदार एवं पटवारी करेंगे। बताया गया कि डिजिटल क्राप सर्वेक्षण करने के लिए स्थानीय युवक को निकटतम ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। उसके पास एंड्राइड वर्जन 6 प्लस वाला स्मार्ट फोन जिसमें इंटरनेट की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। स्थानीय सर्वेयर की आयु 18 से 40 वर्ष एवं वह कक्षा 8वीं उतीर्ण होना चाहिए।

About The Author