जिला अस्पताल में क्लवफुट का लगाया गया शिविर

शिविर में इलाज ओर सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई

नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम जिला अस्पताल में आये दिन विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए शिविर आयोजित किये जाते रहे हैं इसी तारतम्य में आज दिनाँक 14.06.2024 को जिला अस्पताल में  क्लवफुट (मुडे हुए पैर) के इलाज का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर.बी.एस. के. दलों द्वारा विभिन्न विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों से 40 बच्चों को उपचार हेतु लाया गया। शिविर में डॉ अनिल वडुके अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 14 बच्चों की निःशुल्क कॉस्टिंग की गई। 12 बच्चों को ब्रेसेस (जूते) प्रदाय किये गये एवं 14 बच्चों का फालोअप किया गया।

      शिविर में श्री अभिषेक रैकवार अनुष्का फाउंडेशन (मुंबई) एवं सुश्री मोरिन मसीह क्योर इंटरनेशनल संस्था (दिल्ली) के माध्यम से शिविर में आये बच्चों को आवश्यकतानुसार ब्रेसेस (जूते) प्रदाय किये गये, जिससे बच्चों के मुड़े हुए पैर जल्दी ठीक हो सके।

      शिविर में डॉ दिनेश देहलवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर. सी. प्रजापति, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. संजय पुरोहित आरएमओ डॉ. आर. के. वर्मा नोडल अधिकारी आर.बी. एस. के., डॉ. अनिल वडुके, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. मिलन सोनी, दंत रोग चिकित्सक, श्रीमती कविता सालवे डी ई आई एम., सुश्री मोनिका दास नर्सिंग ऑफिसर, श्री सजल परसाई आप्टोमेट्रिस्ट, दिनेश पटेल, ऑडियोलॉजिस्ट,  अमित दुबे, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं जिले में कार्यरत् आर.बी.एस. के. दल उपस्थित रहे।

About The Author