यह यात्रा 18 दिसम्बर को जिले की अनेक ग्राम पंचायतों से निकाली गई

नर्मदापुरम प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। यह यात्रा 18 दिसम्बर को जिले की अनेक ग्राम पंचायतों से निकाली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।  सोमवार को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजनपुर और भमेड़ी, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जमारा और उटियाकिशोर, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत भरगदा और चौकीपूरा , जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी और पोंडी, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत पवारखेड़ा और सुआखेड़ी में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ढिकवाड़ा एवं काजलखेड़ी में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रमों में एग्री ड्रोन के माध्यम से दवा छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया।

19 दिसंबर को इन ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा

      19 दिसंबर को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत भमेड़ीदेव और खारदा, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत खापरखेड़ा और गाढ़ाघाट, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत नया भाड़भूड़ और नया मल्लूपूरा, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला और भेरूपुर, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत शुल्कारवाड़ाफार्म और जावली में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उटियाकिशोर एवं महुआखेड़ा कला में संकल्प यात्रा पहुंचेगी और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

About The Author