कृषि विज्ञान केन्‍द्र गोविंद नगर जैविक कीट प्रबंधन एवं अन्‍य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है – कलेक्‍टर

कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर की जिला स्तरीय कार्य योजना की बैठक सम्पन्न

नर्मदापुरमI  कलेक्‍टर सोनिया मीना ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्‍द्र गोविंदनगर की जिला स्‍तरीय कार्य योजना की बैठक में कहा कि कृषि विज्ञान केन्‍द्र गोविंदनगर जैविक कीट प्रबंधन एवं अन्‍य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। कलेक्‍टर ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर जैसे जैविक कीट प्रबंधन, कम लागत में तैयार विभिन्न ट्रेप, बायो एजेंट, पोषक प्रबंधन में प्रोम उत्पादन, अजोला उत्पादन, नई फसलों में जैसे  स्ट्राबेरी, ब्रोकली, परवल एवं स्वीट कार्न उत्पादन ड्रोन प्रदर्शन, बीज उत्पादन तथा विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे गुलाल निर्माण, सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर एवं नस्ल सुधार के क्षेत्र में जिले में सराहनीय कार्य कर रहा है I

       बैठक की शुरुआत मे केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग ने कलेक्‍टर के समक्ष कृषि विज्ञान केंद्र का संक्षिप्त परिचय  एवं वर्ष 2023-24 की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमे ड्रोन प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा परीक्षण, जैविक कीट प्रवंधन, विकसित प्रजातियां, व्यवसायिक फसल के बारे मे बताया।  इसके साथ ही  खरीफ 2024-25 की कार्य योजना सम्मानीय सदस्यों एवं कृषको के समक्ष प्रस्तुत की तत्पश्चात सामूहिक चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किये गये ।

      कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारयों के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में संचालित किसान सारथि पोर्टल पर अधिक से अधिक किसानो को जोड़ने का आदेश दिया गया साथ हीपशुपालन विभाग को कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर द्वारा संचालितआर्या परियोजना के अंतर्गत मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के हितग्राहियों को विभागीय योजनाओ का लाभ देने का एवं कृषि अभियांत्रिकी को नरवाई प्रबंधन के लिए प्रत्येक विकासखंड में स्ट्राबेलर, हैप्पी सीडर या सुपर सीडर के प्रदर्शन करने का आदेश दिया गया I

About The Author