एसडीएम ने किया बाढ़ संभावित निचली बस्तियों का निरीक्षण

इटारसी। बारिश के चलते बाढ़ कि स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है , अतिवर्षा को लेकर एसडीएम ने कार्यालय में प्रशासन की एक बैठक आयोजित कि जिसमें पुर्व में शहर की कुछ निचली बस्तियों में जल भराव को देखते हुएं सुरक्षा के लिए तैयारियां की जा रही है। नगर प्रशासन ने उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां से जलभराव की संभावना होती है, इसे कैसे रोका जाएं पर चर्चा कि गई। एसडीएम टी प्रतीक राव एवं मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा के द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया जिसमें  सीपीई गेट के पास, घाटली रपटा, गोंडी मोहल्ला और अवाम नगर जाकर देखा कि कैसे इन क्षेत्रों में बाढ़ से कैसे बचाव करके राहत दी जा सकती है पर चर्चा कि। आयोजित बैठक में एसडीएम टी प्रतीक राव, जनपद पंचायत सीईओ केसला,तहसीलदार सुनीता साहनी, शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, सहित तवा परियोजना के अधिकारी शामिल हुए। सभी अधिकारियों एसडीएम ने अति वर्षा की स्थिति में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए ।

About The Author