नागद्वारी मेला की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें – कलेक्टर

नागद्वारी मेला आयोजन से संबंधित बैठक संपन्न

नर्मदापुरम। नागद्वारी मेला अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा। नागद्वारी मेला में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने आज आयोजित नागद्वारी मेला की तैयारी संबंधी बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नागद्वारी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मौजूदा आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन करें। मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा ले एवं अन्य और क्या व्यवस्थाएं बढ़ाई जा सकती है इस पर विचार करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की मेला अवधि के दौरान पार्किंग, भोजन, वाहन, मेडिकल फैसिलिटी से संबंधित सभी आवश्यकताओं का आकलन कर तैयारी सुनिश्चित रखें ।

      कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने बताया कि  नागद्वारी मेला हर वर्ष भव्य स्वरूप में मनाया जाता है। मेला में 6 से 7 लाख श्रद्धालु आते हैं , उन सभी श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन, महादेव मेला समिति, कैंट, साडा द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। मेला में विभिन्न मंडल संस्थाएं भी आती है उनको सामान अलाट किया जाता है ।

       कलेक्टर ने नागद्वारी मेला आयोजन से पूर्व पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी को निर्देश दिए कि वह 14 जून को मेला क्षेत्र विशेष रूप से जल गली से काला झाड़ ,जोड़ नाला, हनुमान गिरी, चित्र शाला, चिंतामणि गुफा, स्वर्गदार, पश्चिम द्वार, नागद्वारी एवं काजरी ग्राम का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें ।

      कलेक्टर ने कहा कि नागद्वारी मेला में आसपास के जिलों के श्रद्धालु आते हैं। उनकी सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना जिला प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक यंत्री को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में सड़क एवं पहुंच मार्ग सुगम हो, उन्होंने ईएपीएचई को निर्देश दिए की पानी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिन ऊंचाइयों पर पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां भी पानी पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाए। उन्होंने मेला क्षेत्र में आवश्यक पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

About The Author