बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को पुराने कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय परिसर में एक आईटी सेंटर अनधिकृत रूप से संचालित हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बिना वैध अनुमति के संचालित किसी भी आईटी सेंटर को तत्काल बंद कराया जाए तथा संबंधित संचालक के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को अधिकृत लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से ही सेवाएं प्रदान की जाएं, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री राजीव कहार एवं तहसीलदार श्री पाथे भी उपस्थित रहे। जिले में संचालित सभी अनाधिकृत आईटी केंद्रों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।

