जल गंगा संवर्धन अभियान  : पलकमती नदी के रामगंज रिपटे के दूसरी ओर स्वच्छता श्रमदान अभियान का आयोजन

नर्मदापुरम। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बुधवार 12 जून  को जलगंगा संवर्धन अभियान के सप्तम दिवस में पलकमती नदी के रामगंज रिपटे के दूसरी ओर स्वच्छता श्रमदान अभियान का आयोजन वार्ड वासियों के द्वारा किया गया वहीं जेसीबी के द्वारा नदी में जमा कचरे एवं शिल्ट को निकाला गया। नगर परिषद सोहागपुर ने बताया कि साफ-सफाई का कार्य सतत जारी है।

About The Author