एडीपीसी ने किया पीएम श्री स्कूल का निरीक्षण

नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार एडीपीसी राजेश गुप्ता ने सिवनी मालवा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चतरखेडा, शासकीय नवीन हाई स्कूल बाबरी, शासकीय पीएम श्री माध्यमिक शाला बाबरी का निरीक्षण किया। शासकीय पीएम श्री माध्यमिक शाला बाबरी मे शिक्षक संवर्धन प्रशिक्षण मे भी उपस्थित हुए, उपस्थिति के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। साथ ही सभी शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन दिए, उसके पश्चात पीएम श्री विद्यालय के द्वारा अभी तक जो कार्य किए गए हैं, उनका गहन निरीक्षण किया गया। इसमें बच्चों के द्वारा उन्होंने अभी तक पीएम श्री स्कूल में क्या-क्या सीखा इसके बारे में भी पूछा गया, कंप्यूटर कैसे चलाते है विद्यालय में पढ़ाई का स्तर कैसा है, आकलन किया साथ ही बाल वाटिका के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। शिक्षण सत्र से शाला में विधिवत्त रूप से संचालन हो इस प्रकार की दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इसी के साथ आईसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। निगरानी एवं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा 15 जून तक समस्त कक्षाओं की साफ सफाई पूर्ण करते हुए संचालन किया जाए इसके दिर्नेश दिए। निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य चतर खेड़ा श्रीमती वंदना मिश्रा, हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती रुचि गौर, पीएम श्री प्रधान पाठक सुरेंद्र पटेल, एस०आर०तेकाम, श्रीमती संध्या यदुवंशी, रेखा केवट आदि शिक्षक उपस्थित थे।

About The Author