डायबिटीज व हाइपरटेंशन का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

नर्मदापुरम।  जिले में डायबिटीज व हाइपरटेंशन के दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिनकी रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र भोपाल के निर्देशानुसार 21 से 24 अक्टूबर तक जिले में सीएचसी, पीएचसी में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर, समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेंटर व अन्य स्टॉफ को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण होटल वल्लभ भोग नर्मदापुरम में राज्य स्तर से डॉ नमिता नीलकंठ उप संचालक, डॉ अभिनव कांडिया स्टेट कंसल्टेंट, डॉ दिनेश देहलवार सीएमएचओ, डॉ सौरभ जैन जिला नोडल, डॉ सतीश तिवारी, देव नारायण खापरे जिला एनसीडी प्रशिक्षक एवं स्टेट एनसीडी सेल द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय गैर संचारी रोग संबंधी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्क्रीन किए गए मरीजों की जानकारी दर्ज करना बताया गया। शहर एवं ग्रामों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 30 वर्ष से अधिक के लोगों का सी बैक फॉर्म भरा जाता है जिसमे उनकी शुगर बीपी की रिपोर्ट दर्ज होती है।

About The Author